छत्तीसगढ़

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के १०३ वीं महाआरती में पंडित राजेश तिवारी हुए शामिल

 

महाआरती हिंदू जागरण का सशक्त माध्यम…अधिवक्ता चितरंजय

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०३ वीं महाआरती में शामिल पंडित राजेश तिवारी के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।

आज पंडित राजेश तिवारी ने कहा कि महाआरती से अभिभूत हूं जिसके लिए आप सभी हनुमान परिवार के भक्तजनों का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने महाआरती के माध्यम से धर्म जागरण का यह महती प्रयास किया है।

आज सभी ने मंगलवार की १०३ वें महाआरती के बाद हमेशा की तरह सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की महाआरती हिंदू जागरण का सशक्त माध्यम साबित हो रहा है जहां समाज के हर वर्ग की सहभागिता उत्साहवर्धक है।

आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार अनुपम तिवारी व शाम का श्रृंगार यशोदा साहू (मालखरौदा) भोग प्रसाद यातायात थाना प्रभारी_ अमित तंबोली के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, सुमित राजपूत की ओर से कराया गया।

  सीएमएचओ कार्यालय में एडवांस में साइन करते है अधिकारी कर्मचारी, कलेक्टर का फरमान दस बजे ऑफिस आना जरूरी

विदित हो कि १३ मई मंगलवार १०४वीं महाआरती में *प्रसिद्ध हस्तरेखा एवं पंचागुली विशेषज्ञ पंडित राजेंद्र शर्मा** उपस्थित रहेंगे तथा प्रातः १० बजे से मंदिर परिसर में लोगों का हस्तरेखा देख उनके समस्याओं का समाधान करेंगे पश्चात महाआरती में शामिल होंगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button