
संजय सोनी,
रतनपुर– बीते दिनों मोहतराई के ढाबा संचालक के साथ मारपीट करने वाले कबाड़ी राजा खान के कबाड़ी
दुकान में आज कोनी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हजारों रु का अवैध समान बरामद किया,

गौरतलब है कि कोनी पुलिस ने गत दिनों कबाड़ियों द्वारा किये गए मारपीट की घटना को संज्ञान में लेते हुये थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ ब्यवसाय पर लगाम कसते हुए राजा खान पिता रज्जाक निवासी भेड़िमुड़ा के कबाड़ी दुकान गतौरी में अवैध रूप से रखे हुए लोहे का छड़ 1 बंडल, पुराना लोहे का कांटा तार, पुराना लोहे का छोटा स्क्रैप, टिन का सामान कुल वजनी 28 क्विंटल 30 किलो कुल कीमत करीबन 85,000 रुपए को जब्त किया गया। उक्त संबंध में मौके पर उपस्थित कबाड़ी के कर्मचारी से उपरोक्त संपत्ति का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर थाना कोनी पुलिस द्वारा धारा 102 सी आर पी सी के तहत जप्त किया गया है। साथ ही माल स्वामी की पतासाजी की जा रही है, थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे कबाड़ी दुकान पर छापामार कार्यवाही कर माल जब्त किया गया है,

Live Cricket Info