रतनपुर – पार्षद पद के प्रत्याशी हकीम मोहम्मद का चुनावी प्रचार जोरों पर है। नामांकन भरने के बाद उन्होंने पूरे वार्ड में भव्य आशीर्वाद यात्रा निकाली, जिसमें भारी संख्या में समर्थक उनके साथ नजर आए। बाजा-गाजा, ढोल-नगाड़ों और उत्साह के बीच वार्डवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
हाथ जोड़कर घर-घर जाकर आशीर्वाद लेते हुए हकीम मोहम्मद ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें चुना जाता है, तो वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे। उनकी यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल रहीं, जो उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे।
जनता का भरोसा और समर्थन
यात्रा के दौरान वार्ड के नागरिकों ने हकीम मोहम्मद को शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे एक ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं, जो उनकी समस्याओं को समझे और समाधान की दिशा में कार्य करे।
मुद्दों पर जोर
हकीम मोहम्मद ने अपने संबोधन में वार्ड के विकास, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, जल निकासी और मूलभूत सुविधाओं को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि वे पार्षद बनने के बाद जनता से सीधा संवाद बनाए रखेंगे और क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे
हकीम मोहम्मद की इस यात्रा के बाद वार्ड 12 में चुनावी समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जिस तरह जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उससे मुकाबला कड़ा हो सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में चुनावी माहौल क्या रुख लेता है और क्या हकीम मोहम्मद अपनी इस लहर को वोटों में तब्दील कर पाते हैं।

