Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur news:– ट्रेन में गांजा बेचकर डेढ़ करोड़ की बनाई संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त ,जीआरपी थाने में पदस्थ आरक्षकों के खिलाफ मुंबई के सफेमा कोर्ट में अभियोग पत्र पेश किया गया है

Bilaspur news:- बिलासपुर। सुरक्षा ड्यूटी के दौरान ट्रेनों में गांजा तस्कारी करने वाले आरोपी आरक्षकों की डेढ़ करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी चारों आरक्षकों द्वारा ट्रेन में पेट्रांेलिंग चेकिंग ड्युटी में महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गांेदिया, चांपा, सक्ति, रायगढ आदि जगहों में जाते समय अपने साथ प्राईवेट व्यक्तियों गुड्डु उर्फ योगेश सोंधिया, छोटु उर्फ श्यामधर चैधरी को साथ में लेकर जाते थे। ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा बरामद होने पर छोटु और गुड्डु के माध्यम से पूर्व से गांजा खरीदी के लिए बुलाए गए व्यक्तियों को ट्रेन में ही गांजा की सप्लाई कर दी जाती थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध सिद्ध होने पर कोर्ट में अभियोग पत्र पेश किया गया है।

23 अक्टूबर को जीआरपी थाना बिलासपुर में आरोपी योगेश सोंधिया, रोहित द्विवेदी के कब्जे से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जांच में तथ्यों के आधार पर पाया गया कि जीआरपी थाना में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर व सौरभ नागवंषी गांजा तस्करी के अवैध कारोबार में शामिल हैं। इनके द्वारा ट्रेन में गांजा पकड़कर, गांजा को बिक्री करने के लिए अपने सहयोगी योगेश उर्फ गुड्डु, श्यामधर उर्फ छोटु को उपलबद्ध कराते थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में नशे के अवैध तस्करों की जड़ तक पहुंच कर की जा रही है। फायनेनिशयल इन्वेस्टिगेशन व ”इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाई के तहत आरोपी आरक्षकों के द्वारा गांजे की तस्करी में शामिल रहकर अवैध रूप से अर्जित राशि को स्वयं के व बेनामी बैंक खातों में नगद व ऑनलाईन प्राप्त करते थे। आरोपियो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि से करोडो की चल-अचल संपत्ति व लक्जरी वाहन खरीदी गई थी।जिसे चिन्हांकित कर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत सीज करने की कार्यवाई की गई है। प्रकरण सफेमा कोर्ट मुम्बई प्रतिवेदन प्रेषित किया जा रहा है। इस मामले में फायनेष्यिल इन्वेस्टीगेषन व इण्ड-टु-इण्ड विवेचना में शामिल टीम की एसपीद्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

  Bilaspur Highcourt News:·–लेक्चरर की पोस्टिंग में कलेक्टर को नहीं है कोई क्षेत्राधिकार,शिक्षक पहुंचे हाईकोर्ट

आरोपियों ने यहां बनाई हैं संपत्ति

लक्ष्मण गाईन व कृष्णा गाईन मौजा सिरगिट्टी तहसील बिल्हा नप सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1600 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित है। जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य करीब 50 लाख रुपए है। संतोष राठौर मौजा फरसवानी तहसील करतला जिला कोरबा 5232 वर्गफीट भुखण्ड ,अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए है। मन्नू प्रजापति मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तहसील बोदरी जिला बिलासपुर 1250 वर्गफुट
अनुमानित बाजार मुल्य करीब 15 लाख रुपए है। कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति, मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी बिलासपुर तहसील एवं जिला बिलासपुर वार्ड क्रमांक में 1428 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित है। अनुमानित बाजार मुल्य करीब 40 लाख रुपए है। मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1000 वर्गफुट भुखण्ड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है। मन्नू प्रजापति मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तहसील बोदरी में 1250 वर्गफुट , अनुमानित बाजार मुल्य करीब 15 लाख रुपए है। कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति एवं मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1428 वर्गफुट भुखण्ड जिस पर मकान निर्मित अनुमानित बाजार मुल्य करीब 40 लाख रुपए है। मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1000 वर्गफुट भुखण्ड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है।

पुलिस ने ये भी जब्त किया है


मोसा हार्ले डेविडसन आरोपी लक्षमण गाईन द्वारा अपने साले के नाम पर क्रय किया है, किस्त आरोपी द्वारा स्वयं जमा किया जा रहा था।
किमती लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है। टाटा सफारी- 7 एस आरोपी लक्षमण गाईन द्वारा अपने साले के नाम पर क्रय किया है,

किस्त आरोपी द्वारा स्वयं जमा किया जा रहा था। जिसकी किमत लगभग 20 लाख रुपए है। हुण्डई वेन्यू कार आरोपी संतोष राठौड़ स्वयं के उपयोग हेतु क्रय किया गया है। किमती 5 लाख रुपए है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button