अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

Raipur News:– कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रहे केके श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध दर्ज,  आध्यात्मिक गुरु के माध्यम से मिले उत्तरप्रदेश के व्यापारी से, फिर प्रदेश के बड़े राजनेता से मिलवा लगा दिया 15 करोड़ का चुना

Raipur News:– कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रहे व्यापारी केके श्रीवास्तव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के व्यापारी से स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर में  ठेका दिलाने की एवज में 15 करोड रुपए  लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में अपराध दर्ज किया गया है।

Raipur रायपुर। कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रहे  कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और कूट रचना का अपराध दर्ज किया गया है। केके श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की कंस्ट्रक्शन कंपनी से स्मार्ट सिटी का काम दिलवाने की एवज में 15 करोड रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद रकम वापसी के लिए मांग करने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।  केके श्रीवास्तव के अलावा कंचन श्रीवास्तव को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।



उत्तर प्रदेश के नोएडा की कंपनी रावत एसोसिएट्स में अजय कुमार एडमिन मैनेजर के पद पर पदस्थ है। जिनकी शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। रावत एसोसिएट्स का कार्यालय उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है। साथ ही उनका रायपुर के अलावा लाभांडी में भी कार्यालय स्थित है।  कंपनी के मालिक अर्जुन रावत है। वह पिछले 30 साल से सड़क निर्माण, सरकारी बिल्डिंग निर्माण, हाईवे कंस्ट्रक्शन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का ठेका ले ठेका पूरा करने का काम करते हैं।  प्रार्थी अजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि  आध्यात्मिक गुरु आचार्य  प्रमोद  कृष्णन के माध्यम से   वे केके श्रीवास्तव से मिले। आचार्य प्रमोद कृष्णन से उनके कई वर्षों से संबंध है। उन्होंने बताया कि मैं छत्तीसगढ़ में एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाऊंगा जो आपका व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा। वे अपने साथ मुझे इंडिगो की फ्लाइट से  24 जून 2023 को रायपुर लेकर आए और क्लार्क इन होटल में के के श्रीवास्तव से मिलवाया। केके श्रीवास्तव ने खुद को छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेता का ओएसडी बताया और कहा कि मैं आपके व्यापार में काफी मदद कर सकता हूं। बातचीत के बाद उसी दिन कंपनी के मालिक वापस  नोएडा चले गए।

जिसके बाद लगातार केके श्रीवास्तव कंपनी के मलिक अर्जुन श्रीवास्तव के संपर्क में फोन के माध्यम से रहने लगे। उनके ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय और रायपुर स्थित कार्यालय भी गए। केके श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व मंत्री के भाई असगर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर से 500 करोड़ का ठेका लिया है और इसे सबलेट अर्थात पेटी में देना चाहते हैं। प्रोजेक्ट लेने के लिए  सरकार को उन्होंने 15 करोड रुपए की राशि परफॉर्मेंस   सिक्योरिटी और गारंटी मनी के रूप में जमा करवाई है। यदि आपको ठेका चाहिए तो 15 करोड रुपए की राशि दे देंगे तो यह ठेका आपको मिल जाएगा। केके श्रीवास्तव ने प्रोजेक्ट के फर्जी दस्तावेज भी दिखाएं जिससे उन्हें यकीन हो गया। इसके बाद केके श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जिन  अकाउंट नंबर में बोलूंगा उसमें रुपए डलवा देना फिर आपका काम हो जाएगा।  केके श्रीवास्तव के द्वारा जो–जो अकाउंट बताए गए उनमें कुल 15 करोड रुपए ठेका पाने की चाह में कंपनी के मालिक अर्जुन रावत ने जमा करवा दिए।

शिकायत के अनुसार यह अकाउंट सिर्फ जालसाजी के लिए केके श्रीवास्तव ने खुलवाए थे और पैसे भेजते ही उन्हें निकलवा कर अकाउंट खाली कर दिया।  विश्वास दिलाने के लिए खुद केके श्रीवास्तव ने  कंपनी मालिक को  पीडब्ल्यूडी में रजिस्ट्रेशन व जीएसटी नंबर बनवा कर दिया। काफी दिनों बाद भी जब ठेका नहीं मिला तब कंपनी मालिक ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत करने की बात कही। तो केके श्रीवास्तव ने पैसों की एवज में बेशकीमती 125 एकड़ जमीन दिलवाने की बात कही। जिसके लिए उनकी कंपनी ग्लौमैक्स इंडिया के नाम से छत्तीसगढ़ सरकार का एक फर्जी मेमोरेंडम पत्र तैयार करवाया और 4 अगस्त 2023 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा। जिसमें किए हुए सारे हस्ताक्षर नकली है जिसे भी प्रार्थी ने अपनी शिकायत पत्र के साथ सौंपा है।

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 15 दिन बाद भी टेंडर नहीं मिलने पर 10 अगस्त 2023 को केके श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े राजनेता से मिलवाया। उक्त राजनेता ने उन्हें कहा कि केके श्रीवास्तव विश्वास वाले व्यक्ति हैं,आपका काम हो जाएगा।  आप बिल्कुल भी चिंता ना करें। प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुझे नहीं पता था कि मेरे पैसे हड़पने के लिए यह सब साजिश है।  ठेका नहीं मिलने पर फिर से पैसा देने के लिए कहा तो केके श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटा देने का वादा किया। फिर से पैसे नहीं देने पर पुलिस को शिकायत देने  की बात कही तो    कंचन श्रीवास्तव के अकाउंट से विभिन्न खातों में 3 करोड़ 40 लाख रुपए वापस लौटाया।

इसके अलावा तीन-तीन करोड रुपए के तीन चेक भी दिए। 30 मार्च 2024 को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि मैं यह चेक बैंक में डाल रहा हूं और बैंक में चेक लगाने पर बैंक ने चेक वापस कर दिया।  जब बैंक से पता किया गया तो बताया गया कि तीनों चेक पर केके श्रीवास्तव ने स्टाप पेमेंट लगा रखा है।  फोन पर संपर्क करने पर लगातार गुमराह करता रहा। फिर धमकी देते हुए कहने लगा कि मेरे नक्सलियों और प्रदेश के बड़े नेताओं से संबंध है। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा। पीड़ित ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ प्रदेश के कुछ बड़े राजनीतिक लोगों से मिलकर गिरोह बनाकर आपराधिक  षड्यंत्र करने की शिकायत पुलिस में की। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र समेत विभिन्न धाराओं में केके श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button