छत्तीसगढ़

दुर्ग की मासूम ‘निर्भया’ की आई DNA रिपोर्ट, चाचा ने ही की थी हैवानियत, दर्द की वजह से बच्ची को आया था कार्डियक अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में राम नवमी पर 6 साल की मासूम से रेप और हत्या के मामले में पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं. DNA रिपोर्ट के मुताबिक मासूम से रेप की पुष्टि हुई है. रेप के दौरान बेतहाशा दर्द के चलते मासूम को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते बच्ची की जान चली गई. इतना ही नही बच्ची दर्द से चिल्ला न सके, इसलिए आरोपी चाचा ने उसका मुंह भी दबाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी चाचा का DNA बच्ची से मैच हो गया है.

पीड़िता की DNA रिपोर्ट आने के बाद अब ये साफ हो गया है कि बच्ची से रेप और हैवानियत करने वाला उसका चाचा ही है. इससे पहले बच्ची के परिजन ये बात मानने को तैयार नही थे. दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि हमारे पास पहले भी आरोपी चाचा के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे और अब DNA रिपोर्ट आने के बाद ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CSP ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने बच्ची के शरीर से कई चीजों के सैंपल लिए थे, वहीं आरोपी चाचा समेत कुल 4 संदिग्धों के सैंपल भी लिए गए थे, जिसमें से सिर्फ आरोपी चाचा के सैंपल ही मैच हुए हैं. इसके अलावा बच्ची के पोस्टमार्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट और खुद आरोपी का कबूलनामा भी पुलिस के पास है. इन सभी तथ्यों को कोर्ट में पेश कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

  ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब

आरोपी को पता थी ये बात

इस मामले की जांच कर रहे दुर्गा एसपी सिटी रघुनंदन सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी समेत मोहल्ले के सभी लोग जानते थे कि जो कार घर के बाहर खड़ी है, उसका एक दरवाजा खराब है और यह लॉक नहीं होता. जब आरोपी ने बच्ची से हैवानियत की और मासूम की मौत हो गई तो आरोपी ने शव उसी कार की डिग्गी में छुपा दिया, ताकि सबका शक कार मालिक पर चला जाए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राम नवमी के दिन कन्या भोजन करने के लिए अपनी छोटी-छोटी सहेलियों के साथ निकली 6 साल की बच्ची मृत अवस्था में एक कार के अंदर बंद पाई गई थी. कार में बच्ची के दोनों हाथ अकड़े हुए थे. परिजनों के मुताबिक बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा , लाइटर से जलाया और इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा गया था. बच्ची के चेहरे पर खंरोच के निशान मिले थे, होंठ और नाक से खून निकल रहा था. वहीं परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ कुछ युवकों ने मिलकर अनैतिक कृत्य किया और उसे कार के अंदर ही लॉक कर दिया था.

(विनीत पाठक की रिपोर्ट)

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button