
रतनपुर – विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय तान्डे जी के निर्देशानुसार आज शास० पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा संकुल केन्द्र करैहापारा विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर मे शाला प्रबंध विकास समिति की प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण में उपस्थित संकुल समन्वयक, श्री सुधांशु तिवारी, मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार ध्रुव, श्रीमती यामिनी कहरा SMC के सदस्यों को गठन, कार्य, बैठक, की संम्पूर्ण जानकारी दिया गया। साथ हीSWOT, एवं शाला विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया गया उपस्थित सदस्य गण
शास० पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा से श्री मनहरण लाल भास्कर HM रोशन तबोली (सदस्य) एवं रविशंकर तंबोली , तारा पटेल, ममता बेलदार, सुमन राजपूत, भुनेश्वरी पंतेल, शारदा राजपूत मैडम, जोशी मैडम, रवि शंकर राज, महावीर धीवर ,मयाराम , एवं अन्य सभी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
Was this article helpful?
YesNo