छत्तीसगढ़

कमल खिलाने बेताब है वार्डवासी , कमल खिलाने घर घर पहुंच रही भाजपा प्रत्याशी शिवानी

 

रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक चार के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शिवानी संजय सोंनी घर घर पहुंचकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने तथा ट्रिपल इंजन की सरकार नगर में बनाने की बात कह रही है,
गौरतलब है कि चुनावी तूफान अपने पूरे शबाब पर है हर गली हर मोहल्ला चुनावी नारो तथा वादों से भरी पड़ी है, सम्पन्न हो रहे निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने सभी वार्डों में ढोल बाजे के साथ मोदी की गारंटी लेकर धुंआधार प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, नगरपालिका क्षेत्र के सबसे हाई प्रोफाइल सीट वार्ड क्रमांक चार है जो अनारक्षित सीट है वहाँ से भाजपा ने जनसंघ से जुड़े नगर के वरिष्ठ पत्रकार माणिक लाल सोंनी की बहु श्रीमती शिवानी संजय सोंनी पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है ,वही कांग्रेस पार्टी की ओर से नगर के धनाढ्य परिवार से सुनील अग्रवाल को टिकिट दिया है,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

घर घर पहुंच रही भाजपा प्रत्याशी शिवानी 

केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी शिवानी संजय सोंनी आम मतदाताओं को बताते हुए नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने हेतु मतदाताओं से मिलते अनुरोध करते देखे जा रही है, उन्होंने बताया कि नगर में भाजपा की लहर है प्रदेश के मुखिया हम महिलाओं को हर महीना महतारी वंदन योजना के तहत एक एक हजार रु का सीधा लाभ दे रही है वही आवास भी बनवा रही है,निःशुल्क राशन दे रही है साथ ही साथ तरह तरह से नए नए योजनाएं हमारे हितों को ध्यान में रखकर ला रही है जिससे हम महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपनी जीविकोपार्जन कर सके,

  सद्भावना क्रिकेट मैच में कलेक्टर इलेवन टीम विजयी

ईव्हीएम की दी जानकारी

वोट किस तरह से ईव्हीएम मशीन के माध्यम से देना है इसकी जानकारी भाजपा प्रत्याशी शिवानी सोंनी द्वारा मतदाताओं को दी गई, उन्होंने बताया कि उक्त मशीन में अध्यक्ष हेतु सफेद तथा पार्षद हेतु गुलाबी पेपर में छपे बटन को दबाना है,

 

शानदार रैली निकालकर मांगा समर्थन

भाजपा प्रत्याशी शिवानी सजंय सोंनी द्वारा शानदार समर्थन रैली निकालकर वार्ड भ्रमण करते हुए नगर के सम्मानित नागरिकों,माताओं बहनों से भाजपा की सरकार नगर में बनवाने हेतु समर्थन मांगा गया, श्रीमती शिवानी ने बताया कि उन्हें नगर में मतदाता भाई,बहनों का अपार सहयोग मिल रहा है,निश्चित रूप से नगरपालिका में भाजपा पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और नगर में विकास की गंगा बहाएगी,

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button