ChhattisgarhINDIAचुनावजीपीएम

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से जिला सदस्य के लिए सर्व आदिवासी समाज़ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने दावेदारी पेश की

बिलासपुर रिपोर्ट सुरेंद्र मिश्रा

जीपीएम / जिला पंचायत गौरेला के छेत्र क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य के लिए सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष तेज कुमार मेश्राम (तेजू) आमगांव से अपनी दावेदारी पेश की जिला पंचायत छेत्र,से जन सेवा की ओर कदम बढ़ाते हुए लगातार क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक रखते एवं,उनको अवगत कराने का कार्य कर रहे थे,अब राजनीतिक में अपना कदम रख रहे हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गौरेला जिला पंचायत छेत्र क्रमांक 01 के आमगांव से जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़ने जा रहे हैं, सर्व आदिवासी समाज़ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई समस्याओं को उजागर किया है, लेकिन अब लोगों के समाधान का हिस्सा बनने जा रहें है।

तेज कुमार मेश्राम को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और युवा साथियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है साथ ही सर्व समाज का भी आशीर्वाद मिल रहा है, और इसी का ही फलस्वरूप है कि वह अब जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिला पंचायत छेत्र,आमगांव,टिकर खुर्द,पटा, बस्ती, लमना, कोटमीखुर्द, उमर खोदी, डुगरा, बेलपत, जोगीसार, करगीखुर्द, जमड़ी खुर्द,घाट बहरा,बम्हनी,कोडगार,जिल्दा, खरडी, पीथमपुर,आमरू से दावेदारी पेश की है ग्रामीण विकास के लिए नेक निर्भॉक शिक्षित सेवा भावी लोकप्रिय योग्य उमीदवार नेता नहीं बेटा चुने

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button