अपराधछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराज्य एवं शहर

Janjgir news:–अकलतरा हाईवे पर लूट का सच आया सामने, 150 से ज्यादा CCTV खंगालकर पुलिस ने 3 बदमाश दबोचे

Janjgir news:– राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात में पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

Janjgir–champa जांजगीरचांपा।जांजगीरचांपा जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुई लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सायबर सेल और थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नकदी, घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वाहन और हथियार जब्त किए गए हैं। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पहचान छुपाकर दिया था वारदात को अंजाम:–

15–16 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात अकलतरा नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर यह वारदात हुई थी। आरोपियों ने खुद को पहचान से बचाने के लिए वाहन की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा रखा था और चेहरों पर नकाब बांध रखे थे। सफेद रंग की स्कॉर्पियो से ट्रक को रोककर चालक हेल्पर के साथ मारपीट की गई और नकदी लूट ली गई।

150 से ज्यादा CCTV कैमरों की जांच:–

नेशनल हाईवे पर हुई इस वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल जांजगीरचांपा की टीम ने तकनीकी जांच करते हुए लगातार 150 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके बाद संदिग्धों की पहचान संभव हो सकी।

गिरफ्तार आरोपी:–

सायबर सेल एवं थाना अकलतरा की संयुक्त टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

अमन साहू, पिता श्यामसुंदर साहू (20 वर्ष), निवासी खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर असीफ उर्फ छोटू खान, पिता अब्दुल मजीद खान (21 वर्ष), निवासी मडई, थाना सीपत, जिला बिलासपुर प्रियांशु गांगुली, पिता स्व. अमरदास गांगुली (21 वर्ष), निवासी खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर

  लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक को लेकर सदन में बवाल, विपक्ष ने किया बहिर्गमन

बरामदगी:–

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपनेअपने मेमोरण्डम कथनों में स्कॉर्पियो वाहन से लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने

स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG12BF8880 एक चाकू एक लोहे की रॉड नकद 10,000 रुपये जप्त किए हैं।

क्या है पूरा मामला:–

प्रार्थी रतन नायक (29 वर्ष), निवासी झोपड़िया, थाना बिगोर, जिला भुलवाड़ा (राजस्थान) ट्रक चालक है। वह 14 अक्टूबर 2025 को चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में अपने ट्रक क्रमांक RJ06GD1505 से माल लोड कराने पहुंचा था। माल भरने के बाद 15 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह अपने हेल्पर सुमीत कंजर के साथ अहमदाबाद के लिए निकला।

रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच अकलतरा हाईवे फ्लाईओवर पर पीछे से आई स्कॉर्पियो ने ट्रक को रोक लिया। तीन बदमाशों ने गालीगलौज करते हुए चालक और हेल्पर को नीचे उतारकर हाथमुक्कों, चाकू और लोहे की रॉड से मारपीट की। भयभीत होकर चालक मौके से भाग गया, जबकि आरोपी ट्रक में रखे टूल बॉक्स से 85 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 525/25 दर्ज कर धारा 309(4), 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत विवेचना की गई। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button