Chhattisgarhघोटालाबड़ी ख़बरबिलासपुर

ग्राम पंचायत मेड्रा सचिव पर ग्रामीणों ने भ्र्ष्टाचार का लगाया आरोप, जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर साल भर से कार्रवाई की मांग

बिलासपुर । जनपद पंचायत तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैंड्रा के पंचायत सचिव अजय वस्त्रकार पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के काम-काज में अनियमितता एवं घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ।

जिला पंचायत पहुँचे और जिला पंचायत सीईओ ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर अन्यत्र स्थानांतरण करने कि मांग की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया कि पंचायत सचिव अजय वस्त्रकार कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहता। जिससे जरूरतमंद हितग्राही को आवश्यक जानकारी एवं प्रमाण पत्र समय में प्राप्त नहीं होता यथा किसी हितग्राही को मृत्यु प्रमाण पत्र की तत्काल आवश्यकता पड़ती है जिससे सचिव एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी करने का प्रावधान है। परन्तु सचिव अजय वस्त्रकार के अनुपस्थिति के कारण अनावश्यक कार्य में विलम्ब कारण परेशानी हितग्राही को उठाना पड़ता है। देर सबेर शअजय वस्त्रकार से मुलाकात हो जाये तो ऐसे आवश्यक दस्तावेज को सचिय वस्त्रकार द्वारा चिना निजी शुल्क के उपलब्ध नहीं कराता तथा बिना शुल्क के हितग्राही को आज-कल कहकर चक्कर लगवाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 अधिनियम क्रमांक 1 सत्र 1994 के तहत उपनियम 5 पंचायतों के कमकाज के संचालक तथा पंचायत के सम्मिलन प्रक्रिया के नियम 44 के उप नियम 4 के अनुसार ग्राम पंचागत कि मासिक बैठक का प्रावधान है तथा पंचायत के प्रतिनिधियों को एक सप्ताह पूर्व पंचायत बैठक की सूचना देना चाहिए लेकिन सचिव द्वारा आनन-फानन में एक दिन पूर्व बैठक की सूचना दी जाती है। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थिति नगन्य रह जाती है। कार्यालय ग्राम पंचायत की बैठक में आवश्यक विषय का उल्लेख रहता है परन्तु आज तक विगत चार वर्षों से पंचायत बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा बाबत् कोई विषय नहीं रहता है। बैठक में पिछली बैठकी की कार्यवाही के समीक्षा के संबंध में प्रश्न उठने पर टाल-मटोल कर उस दिन का समय निकाल देता है। इसी तरह यह कि कुछ कॉलोनी निर्माण करने वाले ने ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में कॉलोनी निर्माण हेतु जमीन की खरीदी की गई है खरीददार अपने खरीद किये भूमि के सामने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर बागवानी तथा नाली निर्माण किये है। उक्त संबंध में पंचायत में चर्चा की गई कि उन्हें नोटिस देकर सूचित किया जाये कि वे लोग शासकीय भूमि पर वे अपना कब्जा न करें परन्तु सचिव अजय वस्त्रकार द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना कमीशन लेकर खुलेआम बेजा कब्जा करने में छूट दे रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ कॉलोनी निर्माण करने वाले ने ग्राम पंचायत मेन्ड्रा में कॉलोनी निर्माण हेतु जमीन की खरीदी की गई है खरीददार अपने खरीद किये भूमि के सामने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर बागवानी तथा नाली निर्माण किये है। उक्त संबंध में पंचायत में चर्चा की गई कि उन्हें नोटिस देकर सूचित किया जाये कि वे लोग शासकीय भूमि पर वे अपना कब्जा न करें परन्तु सचिव अजय वस्त्रकार द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना कमीशन लेकर खुलेआम बेजा कब्जा करने में छूट दे रहा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button