कोटाचुनावछत्तीसगढ़

जनपद पंचायत छेत्र क्रमांक 02 में परमेश्वर खुसरो का जोरदार प्रचार – मिल रहा जनसमर्थन

बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव जोर शोर से चल रहे हैं। जनपद सदस्य परमेश्वर खुसरो का नाम चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनावी प्रचार के बीच यह साफ हो गया है कि परमेश्वर खुसरो के प्रति जनता का भारी समर्थन है,और यह समर्थन उनकी जनपद सदस्य बनने की उम्मीदों को और भी मजबूत कर रहा है। उनके चुनाव प्रचार में जैसे विजय जुलूस का सा माहौल है और पूरा गांव उनके समर्थन में एकजुट नजर आ रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

परमेश्वर खुसरो की सफलता की कहानी
जनपद पंचायत कोटा ,क्षेत्र क्र. 02 के परमेश्वर खुसरो ने अपने समर्पण और संघर्ष के दम पर क्षेत्रवासियों का दिल जीता है उनका जीवन उद्देश्य हमेशा से अपने क्षेत्र केविकास को प्राथमिकता देना रहा है सरलता और मिलनसारिता की वजह से उन्होंने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

प्रेरणा स्रोत परमेश्वर खुसरो को उनके कार्यों और संघर्ष के लिए युवा पीढ़ी का प्रेरणा स्रोत माना जाता है। उन्होंने केवल अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि बिलासपुर,रायपुर तक अपनी आवाज़ पहुँचाई और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उजागर किया। उनके अथक प्रयासों और समर्पण की वजह से वे जन-जन में लोकप्रिय हो गए हैं।

  Bilspur News:– महाकुंभ में कॉटेज बुकिंग के नाम से हाईकोर्ट के एडिशनल एजी और डिप्टी एजी को सायबर ठगों ने लगाया चुना, जांच में जुटी पुलिस 

विकास के प्रति प्रतिबद्धता
परमेश्वर खुसरो ने लगातार क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गईं और क्षेत्र में बदलाव की दिशा में सार्थक कदम उठाए गए। जनता की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए कई नए कार्य शुरू किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ हुआ।

चुनावी सफलता
परमेश्वर खुसरो की पत्नी श्रीमती सुरति परमेश्वर खुसरो ने पिछले बार चुनाव में शानदार सफलता प्राप्त की थी उन्हें प्रचंड मतों से जीत मिली थी,इस बार परमेश्वर खुसरो जनपद सदस्य के लिए चुनावी मैदान में है यह जीत उनके विकास कार्यों और जनता के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है
अब क्षेत्र में यह गूंज रहा है

कहो दिल से,परमेश्वर भैय्या फिर से परमेश्वर खुसरो का नाम अब हर दिल में बस चुका है,और उनका नेतृत्व क्षेत्रवासियों के लिए एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके काम और प्रतिबद्धता की वजह से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं।

परमेश्वर खुसरो जी ने सभी माता बहन , काका, काकी, और युवा साथीयो से अपील की, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान पर मुहर लगा कर विजय बनाए

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button