
रायपुर।आईए जानते है इस शख्स के बारे में विस्तार से आखिर यह कौन है यह किस तरह से एग्जिट पोल गांव को फेल करने वाले दावे अपने फेसबुक अकाउंट मतगणना के पहले ही बीजेपी की जीत की दवा कर दिया था।

बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 रतनपुर निवासी संजय यादव विधानसभा कोटा जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर 2 तारीख की रात 12:00 बजे ठीक चुनाव नतीजे के एक दिन पहले सभी के एग्जिट पोल को चुनौती देते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का दावा कर दिया था वही दावा हकीकत हुई और 54 सीट पर ही ठीक आकर लटकी बहुत खुशी से झूम उठा भारतीय जनता पार्टी के 54 शीट की सरकार बन गया सोचने वाली बात यह है कि वह एक आम कार्यकर्त्ता है सोचने वाली बात है सूबे के डिप्टी सीएम उनके लोकसभा बिलासपुर से ही है।

अब ऐसे कार्यकर्ता का सम्मानजनक जगह नहीं होगा तो लोकसभा चुनाव कार्यकर्ता और पार्टी के रीड हड्डी कार्यकर्ता ही होते है। अचरज की बात तो यह है सत्ता पर बीजेपी वापस एक बार फिर से लौट गई है लेकिन इस बीजेपी कार्यकर्ता की किसी ने नेता ना सम्मान किया है ना ही किसी तरह से पुरस्कृत किया गया है ऐसे में इस कार्यकर्ता का मनोबल कैसे बढ़ेगा। प्रदेश में सरकार आने के बाद भी इस कार्यकर्ता का नजर अंदाज किया जा रहा है।
Live Cricket Info